तेज रफ्तार कार ने कुचली गाय, गौशाला जाकर मौत

शहीद उधम सिंह कालोनी के सामने सन्नी एन्क्लेव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने एक गाय को टक्कर मार दी। इस हादसे में गाय का एक सींग व एक टांग टूट गई। करीब एक घंटे तक घायल गाय वहां तड़पती रही, परंतु जब मामला कुछ समाज सेवी लोगों के ध्यान में आया तो उन्होंने जख्मी गाय को गौशाला पहुंचाया, परंतु वहां जाकर उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार होंडा सिटी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर जानकारी दी। पुलिस ने होंडा सिटी कार चालक को कस्टडी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि एक पीसीआर मुलाजिम ने गाड़ी चालक की गलत ढंग से मदद करने की कोशिश की, अगर गौशाला के लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा ना करते तो मुलाजिम इस हादसे को कोई और ही रूप दे देता। फिलहाल लोगों के शोर के बाद कार चालक को थाने बुला लिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।पंचकूला-यमुनानगर निर्माणाधीन फोरलेन पर प्रस्तावित टोल प्लाजा में स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। परियोजना निदेशक ने हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बंसल को पत्र लिखकर सूचित किया कि फोरलेन पर प्रस्तावित टोल प्लाजा के चारों तरफ 20 किमी के दायरे में आने वाले सभी लोगों के वाहनों को एनएचएआई के नियमनुसार मासिक पास न्यूनतम दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। विजय बंसल ने इससे पूर्व भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करके चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को निजात दिलवाई थी। गौरतलब है कि इससे पूर्व 16 जुलाई को श्री बंसल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेज कर मांग की थी कि पंचकूला-यमुनानगर टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को टोल फ्री किया जाए या प्रस्तवित टोल प्लाजा को नगर निगम पंचकूला की सीमा से बाहर लगाया जाए। 25 जुलाई को केंद्रीय परिवहन मंत्री के निजी सचिव ने विजय बंसल को पत्र लिखकर सूचित किया कि मंत्रालय ने उनके ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन.एच.ए.आई) के अध्यक्ष को अग्रिम कार्यवाही के लिए आदेश दे दिए है।ग्राहकों में अपना विश्वास कायम रखने के लिये डायमंड या महंगे स्टोंस व जैमस्टोंस बेचते वक्त हमेशा उन्हें प्रामणिकता सर्टिफेकेट दें। यही बात ग्राहकों पर भी लागू होती है कि किसी भी ज्वेलरी या डायमंड आदि की खरीद पर सर्टिफिकेट की मांग करें। यह बात चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन और जौहरी एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 43 में आयोजित एक सेमिनार के दौरान विशेषज्ञों ने कही।
सेमिनार में ट्राईसिटी, रोपड़, राजपुरा आदि शहरों से करीब 120 ज्यूलर्स ने भाग लिया। सर्राफा एसोसिएशन के संयोजक सूरज चौहान के अनुसार ऐसे आयोजन न केवल ज्वैलर्स को जागरूक करते हैं और सशक्त बनाते हैं। इस मौके पर अमेरिका स्थित विश्व का अग्रणीय जैमस्टोंस और ज्यूलरी आर्ट पर शोध करने वाली गैर लाभ संस्थान जैमोलोजी इंस्टीच्यूट ऑफ अमेरिका (जीआईए) के नयी दिल्ली स्थित प्रतिनिधि राहुल कुमार और मेहंदी हुसैन ने भी अपने विचार रखे।मक्खनमाजरा के नजदीक एक अज्ञात वाहन बाइक चालक को रौंद कर फरार हो गया। शनिवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई व्यक्ति की पीजीआई में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उसकी पहचान गांव बहलाना निवासी ओम प्रकाश मिश्र के रूप में हुई। ओमप्रकाश बहलाना में परिवार के साथ रहता था और प्राइवेट जॉब करता था। बीती 20 सितंबर की रात 9.30 बजे ओम प्रकाश मक्खनमाजरा आया था। वहां से बाइक से घर लौटते समय वह जैसे ही मुख्य सड़क पर लाइट प्वाइंट क्रास करने लगा तभी अज्ञात वाहन बाइक को रौंद कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रामदरबार में रह रहे ददन कुमार मिश्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के बारे में तफ्तीश की लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लगा।मक्खनमाजरा के नजदीक एक अज्ञात वाहन बाइक चालक को रौंद कर फरार हो गया। शनिवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई व्यक्ति की पीजीआई में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार उसकी पहचान गांव बहलाना निवासी ओम प्रकाश मिश्र के रूप में हुई। ओमप्रकाश बहलाना में परिवार के साथ रहता था और प्राइवेट जॉब करता था। बीती 20 सितंबर की रात 9.30 बजे ओम प्रकाश मक्खनमाजरा आया था। वहां से बाइक से घर लौटते समय वह जैसे ही मुख्य सड़क पर लाइट प्वाइंट क्रास करने लगा तभी अज्ञात वाहन बाइक को रौंद कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रामदरबार में रह रहे ददन कुमार मिश्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के बारे में तफ्तीश की लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लगा।

Comments

Popular posts from this blog

विश्व कप 2019: सेमीफ़ाइनल में किससे भिड़ेगा भारत, यहाँ अटका है पेच

न कोई बीमारी न खाने की लत फिर वज़न 330 किलो कैसे?

美丽天鹅城背后的巨大代价