'मैंने एक राक्षस को मारा'
पुलिस ने मुझे उस घटना को लेकर पेरि स के बयान की रिकॉर्डिंग दी. पेरिस ने कहा था- हम दोनो (पेरिस-एली) एक ही बिस्तर पर सो रहे थे. जब मैं सो कर उठा तो मैंने देखा कि वह एक राक्षस में तब्दील हो गई है. तो मैंने उस रा क्षस को मार दिया." "लगभग तीन महीने के लिए मैंने इस पर यकीं करना चाहा कि मेरा बेटा बीमार है. जब पे रिस को गिरफ़्तार किया गया तो उसका बेहद हिंसक रूप सामने आया." जांच में यह पता चला कि पेरिस ने बेहद चौंकाने वाली चीजें इंटरनेट पर सर्च कीं. इसके साथ ही बेहद भयानक चीजें उनसे अपनी बहन की ह त्या के दौरान कीं. आखिरकार पेरिस ने माना कि ये कोई दुर्घटना नहीं थी. वह अपनी बहन की हत्या करना चाहता था. साल 2007 में पेरिस को 70 साल की सज़ा दी गई. ख़ुद को दोषी मानने के सवाल पर चैरिटी ने कहा, "हां और नहीं भी, मैंने हमेशा इस बात की ज़ि म्मेदारी ली है कि मेरे नशे में दोबारा जाने का असर पेरिस पर पड़ा. मुझे लगता है कि इसका बड़ा कारण आनुवांशिक हैं." ''मुझे लगता है कि वह दूसरे फ़ैसले ले सकता था. हम सब में ये क़ाबिलियत होती है. ये अलग बात होती कि उसे कोई ड...