विश्व कप 2019: सेमीफ़ाइनल में किससे भिड़ेगा भारत, यहाँ अटका है पेच
इंग्लैंड में जारी क्रिकेट विश्व कप में सेमीफ़ाइनल की तस्वीर अ ब लगभग साफ़ हो चुकी है. चार में से तीन टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं जबकि चौथी टीम न्यूज़ीलैंड इसकी दह लीज़ पर है. सेमीफ़ाइनल के लिए सबसे पहले क्वालिफ़ाई करने वाली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया. वह अभी अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है. उसके बाद भारत ने अंतिम चार में जगह बनाई और फ़िलहाल अंकतालि का में भारत का स्थान दूसरा है. इसके बाद न्यूज़ीलैंड को मात देकर मेज़बान इंग्लैंड ने सेमीफ़ाइनल के लिए अपना टिकट कटाया. 12 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे नंबर है जबकि न्यूज़ीलैंड के 11 अंक हैं और वह भी लगभग सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है. न्यूज़ीलैंड को सेमीफ़ाइनल में अ पनी जगह पक्की करने के लिए शुक्रवार को पाकि स्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच पर नज़र रखनी होगी. फ़िलहाल पाकिस्तान के आठ मैचों में 9 अंक है. अगर वह बांग्लादेश को हरा देता है तो उसके भी न्यूज़ीलैंड के बराबर 11 अंक हो जाएंगे. हालांकि नेट रन रेट के मामले में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान से काफी आगे है. न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट +0.175 है जबकि पाकिस्तान का ने...